नहाय खाय के साथ शुरू छठ, व्रती महिलाओं ने लगाया सरयू नदी में डुबकी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: छठ पर्व के नहाय खाय के अवसर पर मंगलवार को माँझी के प्रसिद्ध रामघाट सहित सरयु नदी के किनारे बने छठ घाटों पर सैकड़ों व्रतियों ने सरयु नदी में स्नान कर विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की। छठ पर्व के मद्देनजर विभिन्न बाजारों पर सजी फल की दुकानों पर भारी भीड़ देखी गई।
उधर छठ पर्व को देखते हुए माँझी के बीडीओ रंजीत सिंह,सीओ सौरभ अभिषेक तथा कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने रामघाट सहित अन्य घाटों का घूम घूम कर निरीक्षण किया। बता दें कि छठ घाटों पर माँझी नगर पँचायत तथा स्थानीय पूजा समितियों के सँयुक्त प्रयास से छठ घाटों की साफ सफाई, लाइट टेन्ट तथा रंगरोगन व बेरिकेटिंग आदि के कार्य को अंतिम रूप दिया जा रहा है। स्थानीय पूजा समितियों द्वारा व्रतियों की सुविधा के मद्देनजर ब्यवस्था को अंतिम रूप दिया जा रहा है।