छठ व्रतियों के बीच बांटी गई पूजन सामग्री!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी नगर पंचायत की उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह तथा उनके पति कृष्णा सिंह पहलवान ने सँयुक्त रूप से मंगलवार को अपने आवासीय परिसर में दर्जनों छठ व्रतियों के बीच फल, कलसुप तथा साड़ी आदि का वितरण किया तथा व्रतियों से आशीर्वाद लिया।
उधर माँझी सीएचसी परिसर में स्वच्छता कर्मियों के साथ छठव्रतियों के बीच साड़ी आदि सामग्री का वितरण किया गया। मौके पर प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ रोहित कुमार उद्धव यादव शाहिद हुसैन, आशीष कुमार तथा मुन्ना सिंह आदि मौजूद थे।
उक्त मौके पर श्री कुमार ने कहा कि चार दिवसीय लोक आस्था का महापर्व छठ की महिमा अपरंपार है, सूर्य उपासना का यह पर्व लोगों को शांति, निरोग व समृद्धि प्रदान करती है। साथ ही समाज में एकता व भाइचारे एवं सौहार्दपूर्ण माहौल में रहने का संदेश देता है।