ताजपुर चौक पर बोरे में शराब फेंक भागे तस्कर! गिरफ्तारी के लिए पुलिस कर रही है छापेमारी!
सारण (बिहार) संवाददाता नितेश सिंह: माँझी थाना पुलिस की बड़ी कार्रवाई। गुरुवार की सुबह मांझी थाना क्षेत्र के ताजपुर चौक से माँझी पुलिस द्वारा भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब बरामद किया गया है। उक्त बात की जानकारी देते हुए थानाध्यक्ष अमित कुमार ने बताया कि सुबह लगभग चार बजे गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि ताजपुर चौक पर अपाची बाइक पर सवार दो व्यक्तियों द्वारा पीले रंग के बोरे में शराब लेकर किसी से बेचने के फिराक में है, जिसपर त्वरित कार्रवाई करते हुए उक्त स्थल पर पहुंचा गया तो देखा गया कि दो व्यक्ति अपाची बाइक पर बोरे में कुछ लेकर खड़े है। जब नजदीक पहुचे तो उक्त व्यक्तियों द्वारा पुलिस को आते देख बोरे को फेक कर भागने लगे, जिसको पुलिस बल के सहयोग से पीछा किया गया। परन्तु पतला रास्ता का सहारा लेकर भागने में सफल रहे। इसके बाद उक्त बोरे की तलाशी ली गयी तो उक्त बोरे से लगभग एक सौ उन्तीस लीटर अंग्रेजी शराब बरामद किया गया। भागे हुए शराब कारोबारी की पहचान थाना क्षेत्र के ड्यूमाईगढ़ निवासी कृष्णा यादव का पुत्र प्रेम यादव बताया जाता है तथा भागे हुए एक अज्ञात व्यक्ति पर एफआईआर दर्ज कर गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।