जोरशोर हो रही है कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की तैयारी! कार्यक्रम में जुटेंगे दिग्गज!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी बलिया मोड़ पर गुरुवार को आयोजित कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव की जोरशोर तैयारी शुरू कर दी गई है। सोमवार को दो दो जेसीबी एवम दर्जन भर मजदूरों के सहारे आयोजन स्थल की साफ सफाई की गई।
कार्यक्रम आयोजन समिति के संयोजक मुकेश सिंह ने बताया कि गुरुवार को दिन में प्रसिद्ध कीर्तन गायक वरुण कुमार त्रिवेदी उर्फ लाल बाबा की टीम सुन्दरकाण्ड का सस्वर पाठ करेगी। तत्पश्चात शाम को सात बजे छपरा की पूर्व मेयर राखी गुप्ता, माँझी की प्रखण्ड प्रमुख कमला देवी, माँझी नगर पँचायत की मुख्य पार्षद विजया देवी, उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह,तथा भाजपा नेत्री पूजा शर्मा समारोह का विधिवत उदघाटन करेंगी। शाम के आठ बजे तक सम्मान समारोह एवम अतिथियों का सम्बोधन होगा। उसके बाद गोपालगंज के गायक अरविन्द सिंह अभियन्ता एवम आरा के गायक रामाशंकर सिंह के बीच द्विदलीय संगीत का मुकाबला शुरू होगा जो रात भर चलेगा।
शुक्रवार की सुबह प्रसिद्ध रामघाट तथा राम जानकी घाट पर गंगा नहान शुरू होगा। उन्होंने बताया कि कार्तिक पूर्णिमा महोत्सव समारोह में महाराजगंज के सांसद जनार्दन सिंह सीग्रीवाल,छपरा के पूर्व विधायक रणधीर सिंह,राजद नेता सुधांशू रंजन, हेम नारायण सिंह, केशव सिंह, जितेन्द्र सिंह,राणा प्रताप उर्फ डब्ल्यू सिंह, अनुपम सिंह, विजय प्रताप उर्फ चुन्नू सिंह,जन सुराज के नेता मुन्ना सिंह भवानी तथा उदय शंकर सिंह सहित आसपास के क्षेत्र के दर्जनों महत्वपूर्ण नेता, कलाकार, समाजसेवी एवम पँचायत प्रतिनिधि आदि शामिल होंगे। समारोह का संचालन शिक्षक व कवि बिजेन्द्र तिवारी करेंगे।
उधर माँझी के रामघाट स्थित हनुमान गढ़ी मन्दिर परिसर में गुरुवार को अखण्ड अष्टयाम प्रारम्भ होगा तथा शुक्रवार को अष्टयाम की पूर्णाहुति एवम गंगा नहान के अवसर पर विशाल भंडारा आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी संत रामप्रिय दास ने दी।