अनियंत्रिय बालू लदे ट्रक ने बाइक में मारी टक्कर, दो चचेरे भाइयों की मौत!
सारण (बिहार): छपरा रेवा एनएच 722 पर भेल्दी थाना क्षेत्र के कटसा चौक पर गुरुवार की रात बालू लदे ट्रक से बाइक से जा रहे दो चचेरे भाइयों को ठोकर लगी, जिससे दोनों की मौत हो गई।
मृतक परसा थाना क्षेत्र के पचलख गांव निवासी स्व. शिवधर के 26 वर्षीय पुत्र मंतोष कुमार राय व स्व. शालिक राय के 35 वर्षीय पुत्र राजू कुमार राय है। इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार मंतोष के भाई राकेश ट्रैक्टर की मरम्मती करवाने गड़खा गए थे, जहां उन्हें लेट हो गया घर जाने के लिए कटसा तक ही सवारी गाड़ी उन्हें मिल रही थी। इसके बाद मंतोष अपने चचेरे भाई राजू के साथ बाइक से कटसा जा रहे थे। तभी गड़खा के तरफ से तेज गति से आ रही अनियंत्रित ट्रक ने बाइक में सीधी ठोकर मार दिया, जिससे दोनों सड़क किनारे ही गिर गए।
घटना की सूचना लोगों ने थानाध्यक्ष संदीप कुमार को दिया, जिसके बाद डायल 112 की टीम तत्काल मौके पर पहुंची और दुकानदारों की मदद से गड़खा सीएचसी ले गई। जहां डाक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। घटना के बाद ट्रक का चालक भागने की कोशिश किया। मगर स्थानीय लोगों की मुस्तैदी को देखते हुए वह कुछ आगे जाकर सड़क पर ही ट्रक को छोड़कर मौके से फरार हो गया। जिसे पुलिस ने जब्त् कर लिया।
अचानक एक घर के दो चिराग के बुझ जाने से स्वजनों में कोहराम मच गया। पुलिस द्वारा सूचना मिलने के बाद सीएचसी पहुंचे जहां उनकी चीत्कार से माहौल गमगीन हो गया। शव का पोस्टमार्टम शुक्रवार को किया गया। पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर जांच कर रही है।
गुरुवार की रात थाना के पदाधिकारी द्वारा जैसे हैं मृतक के घरवालों को यह जानकारी मिली कि उनके दोनों बच्चों की मौत हो गई है। इसके बाद कोहराम मच गया। मंतोष की मां शांति देवी भाई मुन्ना राय, मुरारी राय, राकेश राय, रूपेश राय का रो रो कर बुरा हाल था।