डीएम ने खेल गजब का क्रिकेट मैच, बने मैन ऑफ द मैच!
सारण (बिहार): रेलवे ग्राउंड सोनपुर में आज रविवार को प्रशासन एकादश बनाम रेलवे एकादश मैत्री क्रिकेट मैच आयोजित किया गया।
इस दौरान पहले बैटिंग करते हुए प्रशासन एकादश की टीम ने 20 ओवर में 115 रन बनाए, जिसमें टीम के कप्तान जिलाधिकारी श्री अमन समीर ने सर्वाधिक 43 रन बानाये। वहीं जबाब में रेलवे एकादश की टीम 75 रन बनाकर आल आउट हो गई। जिलाधिकारी ने 2 विकेट लिया। इस प्रकार प्रशासन एकादश की टीम विजयी हुई। जिलाधिकारी को मैन ऑफ द मैच चुना गया।