कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर,चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर!
हरिद्वार (उत्तराखंड): कार्तिक पूर्णिमा स्नान के लिए हरिद्वार पुलिस ने कसी कमर, समस्त नियुक्त फोर्स की ब्रीफिंग सम्पन्न
🔵मेला क्षेत्र 9 जोन और 33 सेक्टरों में विभक्त, चप्पे-चप्पे पर रहेगी पुलिस की नजर
🟠डूबने की घटनाओं को रोकने के लिए जल पुलिस गंगा घाटों पर रहेगी तैनात
🟡सम्पूर्ण मेला क्षेत्र पर सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से भी रखी जाएगी नजर
🟢ट्रैफिक में रोड़ा बन रहे वाहनों को हटाने के लिए 05 स्थानों पर खड़ी रहेंगी रिकवरी वैन
कार्तिक पूर्णिमा स्नान को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु आज एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार सिंह द्वारा अन्य अधिकारीगण की उपस्थिति में स्नान में नियुक्त समस्त पुलिस बल को ऋषिकुल ऑडिटोरियम में ब्रीफ करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए।
कार्तिक पूर्णिमा स्नान पर्व के विशेष महत्व के कारण लाखों की संख्या में श्रद्धालुगण के पवित्र हर की पैड़ी पर गंगा स्नान हेतु आने की संभावनाओं के दृष्टिगत स्नान पर्व सकुशल संपन्न कराने के लिए पर्याप्त मात्रा में फोर्स की नियुक्ति की गई है।