पैक्स चुनाव: राशि गबन के आरोप में नामांकन हुआ रद्द!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पांडेय: इनायतपुर पैक्स के पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद द्वारा समिति के खाते से राशि उठाव कर गबन करने के आरोप में मांझी निर्वाची पदाधिकारी सह बीडीओ रंजीत कुमार सिंह के द्वारा उनका नामांकन रद्द कर दिया गया है। जिला सहकारिता पदाधिकारी के द्वारा उम्मीदवार बनने पर रोक लगाए जाने के बाद माँझी निर्वाची पदाधिकारी ने यह कार्रवाई की है।
इनायतपुर पैक्स के अंकेक्षण प्रतिवेदन वर्ष 2022- 23 के अनुसार पूर्व अध्यक्ष रामेश्वर प्रसाद से 140706 राशि पावना दिखाया गया है। जिला सहकारिता कार्यालय के द्वारा कई बार पत्र जारी कर उक्त राशि को समिति के खाते में अविलंब जमा कर देने का निर्देश दिया गया। उसके बाद भी पूर्व पैक्स अध्यक्ष के द्वारा समिति के खाते में उक्त पावना राशि न जमा की गई और न कोई आपत्ति पत्र जिला कार्यालय को दिया गया, जिसके बाद गबन का मामला ठहराते हुए विभाग ने पैक्स चुनाव के अभ्यर्थी होने पर रोक लगा दी है।