खेसारी लाल यादव का गाना न बजा तो बारातियों की हो गई पिटाई!
सारण (बिहार): छपरा में एक शादी समारोह में खेसारी लाल यादव का गाना न बजाने पर बारातियों की जमकर पिटाई कर देने का मामला प्रकाश में आया है, जिसमें आधा दर्जन लोग घायल बताए जा रहे है। सदर अस्पताल कराया गया भर्ती दूल्हे के पिता ने भगवान बाजार थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। थानाध्यक्ष सुभाष कुमार सिंह मामले की जांच में जुट गए है। स्थानीय थाने क़े अजायबगंज मोहल्ले में हुई है घटना।