अनुकंपा के आधार पर 8 पीडीएस अनुज्ञप्ति को मिल गई स्वीकृति!
सारण (बिहार): जिलाधिकारी की अध्यक्षता में आहुत जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक में जनवितरण प्रणाली के 8 मृत अनुज्ञप्ति धारकों के निकटतम आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर पीडीएस अनुज्ञप्ति की दी गई स्वीकृति! जिलाधिकारी श्री अमन समीर की अध्यक्षता में आज जिला स्तरीय अनुकंपा समिति की बैठक आहुत की गई। इस बैठक में जनवितरण प्रणाली के मृत अनुज्ञप्ति धारकों के निकटतम आश्रितों को अनुकंपा के आधार पर पीडीएस अनुज्ञप्ति देने के 21 आवेदनों पर विचार किया गया।
दस्तावेजों के आधार पर इनमें से सदर अनुमंडल के 5 तथा मढ़ौरा अनुमंडल के 3, कुल 8 आवेदकों को अनुकंपा के आधार पर पीडीएस अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा की गई। 5 मामलों को अस्वीकृत किया गया तथा 8 मामलों में संबंधित अनुमंडल पदाधिकारी को स्पष्ट प्रतिवेदन उपलब्ध कराने का निदेश दिया गया।
सदर अनुमंडल अंतर्गत गोलू कुमार, वरुण कुमार सिंह, शिवनाथ राय, भूपेंद्र कुमार राय, सैदुल्ला अंसारी तथा मढ़ौरा अनुमंडल अंतर्गत धनंजय कुमार सिंह, संदीप कुमार मांझी एवं संजय कुमार को अनुकंपा के आधार पर पीडीएस अनुज्ञप्ति देने की अनुशंसा की गई। बैठक में जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी श्री कमर आलम सहित समिति के अन्य सदस्य उपस्थित थे।