ईंट को लेकर मारपीट, 7 नामजद!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: कुंआ में ईंट फेंकने से मना करने पर शरारती तत्वों द्वारा जाति सूचक शब्दों का इस्तेमाल करते हुए गाली गलौज करने तथा विरोध करने पर लोहे के रॉड से हमला कर गृहस्वामी समेत पत्नी पुत्र व पुत्रियों को जख्मी कर देने का मामला प्रकाश में आया है। मामला जिले के माँझी थाना क्षेत्र के चकिया गांव की बताई जा रही है।
इस सम्बंध में चकिया गांव निवासी बैजनाथ चौधरी द्वारा माँझी थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है, जिसके अनुसार गाँव के ही सात लोगों को इस मारपीट में नामजद अभियुक्त बनाया गया है। पीड़ित आवेदक के अनुसार उनका ईंट आरोपियों के द्वारा कुआं में फेंका जा रहा था। जिसका विरोध करने पर उनलोगों ने उनके पत्नी, पुत्र और पुत्री को पटक कर पीटा है जिससे वे घायल हो गए। इसी दौरान उनके बेटी और पत्नी के कपड़े भी फाड़े गए और गले का मंगलसूत्र आदि भी छीन लिया गया। इसको लेकर पीड़ित ने माँझी थानाध्यक्ष से न्याय की गुहार लगाई है।