चोरी के 3 मोटरसाईकिल एवं 4 मोबाईल के साथ 2 अपराधी गिरफ्तार!
सारण (बिहार): अमनौर थानान्तर्गत लूट के कांड का किया गया उद्भेदन। चोरी के 3 मोटरसाईकिल एवं 4 मोबाईल के साथ 2 अपराधियों को अमनौर पुलिस ने गिरफ्तार है।
इस संबंध में बताया जाता है कि शुक्रवार को गस्ती के दौरान अमनौर थानाध्यक्ष को गुप्त सूचना प्राप्त हुई की अमनौर थानान्तर्गत ग्राम मणिसिरिसिया में दो अपराध कर्मियों के द्वारा चोरी की मोबाईल एवं बाईक को बेचने वाले है। उक्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए ग्राम मणिसिरिसिया पहुँचकर छापामारी किया गया। छापामारी के क्रम में दो अपराधिकर्मियों को 4 चोरी की मोबाईल एवं एक चोरी की मोटरसाईकिल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में अमनौर थाना कांड सं0-379/24 दिनांक 08.11.2024, धारा- 31 (2)/ 317(4)/ 317(5)/338/ 336(3)/ 340(2) भा०न्या०सं० दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया गया।
अनुसंधान के क्रम में गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के द्वारा अमनौर थाना कांड सं0-361/24, दिनांक 24.10.24, धारा- 309(4) भा०न्या०सं० (लूट कांड) में अपने-अपने एवं अपने एक अन्य साथियों की पूर्ण सलिप्तता एवं सहभागीता स्वीकार किया गया है। वहीं गिरफ्तार दोनो अभियुक्तों के निशानदेही पर उक्त लूट कांड कारित करने में इस्तेमाल किये गये स्पलेंडर प्लस मोटरसाईकिल एवं एक होंडा साईन मोटरसाईकिल को भी बरामद किया गया है। इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधी की गिरफ्तारी हेतु लगातार छापामारी की जा रही है।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी पु०अ०नि० कुंदन कुमार थानाध्यक्ष अमनौर, प्र०पु०अ०नि० जयंत कुमार सिंह, पु०अ०नि० मो० अख्तार खा, प्र०पु०अ०नि० आयुष कुमार, सि0/943 रवि राज रंजन एवं अमनौर थाना के अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः
1. विकास कुमार उर्फ मिशरी उम्र 23 वर्ष पिता दिनेश सिंह सा०-मढौरा वैश्य टोला, थाना मढ़ौरा, जिला- सारण
2. सिटू कुमार उम्र-26 वर्ष पिता-शुभनारायण सिंह सा०-टेहटी, थाना मढ़ौरा, जिला-सारण