15 नवंबर तक श्रीमदभागवत कथा का होगा प्रवचन!
/// जगत दर्शन न्यूज
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा प्रखंड के फुलवरिया पंचायत के मधुरा गाँव में मधुरा स्कूल के ग्राउंड में श्री भागवत कथा का प्रवचन हो रहा है, जिसमें कथा वाचक पूज्य श्री रमाकांत व्यास जी महाराज पधारे है। इस प्रवचन से पहले 251 महिला श्रद्धालू के द्वारा कलश यात्रा निकली गई, जिसमें बरारी के काढ़ा गोला के गंगा घाट से कलश में गंगा जल भर कर लाया गया और मधुरा के ठाकुर बाबा स्थान से परिक्रमा कर पुनः प्रवचन स्थल पर कलश को रखा गया। वही बताया जाता है कि 15 नवंबर तक देव व्यास जी महाराज के द्वारा प्रवचन का कार्यक्रम दोपहर के 2 बजे से संध्या के 6 बजे तक चलेगा। उसके बाद संध्या आरती भी किया जा रहा है।