स्काउट गाइड अध्यापिका ने दिया ईमानदारी का परिचय, लौटाए 12 लाख रुपए के गहने!
सिरोही (राजस्थान) संवाददाता रणजीत जीनगर : स्काउट गाइड अध्यापिका ने दिया ईमानदारी का परिचय, लौटाए 12 लाख रुपए के गहने!
इस संबंध में सी.ओ.(गाइड) सुश्री निरमा मीणा ने बताया कि राजस्थान राज्य भारत स्काउट व गाइड करौली के तत्वाधान में आयोजित शिविर गाइड कैप्टन यूनिट लीडर बेसिक कोर्स में भाग ले रही शिक्षका ममता सैनी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय मालूपाड़ा, अंजू चौधरी राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय बालाखेड़ा, नादौती और राज कुमारी बैरवा राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय गोरधनपुरा सपोटरा मदनमोहन जी मंदिर से दर्शन कर स्काउट कार्यालय लौट रही थी, तो रास्ते में एक लेडीज पर्स पड़ा मिला, जिसे खोल कर देखा तो उसमें सोने के आभूषण थे। उन्होंने काफी देर तक वहां खड़े होकर इंतजार किया, लेकिन किसी के नहीं आने पर शिविर स्थल पर लौट आई और अपना पता पास के दुकानदार को दे आई, जिससे इसके मालिक के आने पर सूचना दी जा सके। मालिक का पता चलने पर कोतवाली करौली में आकर सारे गहने वीणा शर्मा, पत्नी विवेक शर्मा, निवासी गंगापुर को पुलिस व मीडिया के सामने सुपुर्द कर ईमानदारी का परिचय दिया।
सी.ओ.गाइड निरमा मीणा, संभागीय आयुक्त भरतपुर विनोद धवन, मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी गोपाल प्रसाद मीणा एवं स्थानीय संघ सचिव मुकेश कुमार सारस्वत करौली के सभी पदाधिकारीयों ने खुशी जाहिर करते हुए बहुत-बहुत बधाई और उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं प्रदान की।
इस अवसर पर संभागीय आयुक्त विनोद घवन ने कहा कि गाइडर ममता सैनी समाज का मस्तिष्क गर्व से ऊंचा कर दिया है। ईमानदारी की मिसाल कायम कर लाखों रुपए की जेवरात सही मलिक को पहुंच कर शिक्षक समाज का भी मस्तिष्क ऊंचा कर दिया है। हमें ऐसे शिक्षकों पर गर्व है। इससे समाज को और अन्य शिक्षकों को प्रेरणा मिलेगी।