निर्माणाधीन अटल घाट छठ व्रतियों के लिए खतरनाक, होगी घेरा बंदी!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी के रामघाट पर निर्माणाधीन अटल घाट के भाग को स्थानीय प्रशासन ने बेहद खतरनाक बताते हुए उसकी घेराबंदी करने के साथ साथ उसके दोनों तरफ की घाटों पर छठ व्रतियों को अर्घ्यदान की ब्यवस्था कराने का निर्णय लिया है।
सोमवार को रामघाट का निरीक्षण करने पहुँचे पदाधिकारियों ने प्रस्तावित अटल घाट से पश्चिम रेल पुल के समीप स्थित घाट तथा पुरब बहोरन सिंह के टोला छठ घाट को उपयुक्त बताते हुए दो भागों में व्रतियों के अर्घ्यदान करने की ब्यवस्था करने का नगर पँचायत को निर्देश दिया।
बताते चलें कि अटल घाट के निर्माण में लगी बुडको कम्पनी के डिप्टी प्रोजेक्ट मैनेजर कुमार अमन तथा संवेदक प्रतिनिधि अजित कुमार सिंह ने माँझी नगर पँचायत की कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया को दो अलग अलग पत्र भेजकर निर्माणाधीन अटल घाट के एरिया में मौजूद कंकड़ पत्थर, लोहे का रॉड एवम तार की जाली से व्रतियों की जान का खतरा बताते हुए उक्त घाट को बेहद खतरनाक बताया था। पत्र के आलोक में घाट का निरीक्षण करने पहुँचे सीओ सौरभ अभिषेक,बीडीओ रंजीत सिंह,तथा कार्यपालक पदाधिकारी रक्षा लोहिया ने छठ घाट को दो भागों में विभाजित कर अर्घ्यदान कराने का निर्णय लिया। मौके पर उप मुख्य पार्षद नीतू सिंह, ई सौरभ सन्नी, रंजन शर्मा, कृष्णा सिंह पहलवान, मनीष कुमार सिंह सहित कई अन्य लोग मौजूद थे।