नवरात्र को लेकर निकली भव्य और आकर्षक कलश यात्रा!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड के चटया गाँव मे कल से शुरू होने वाले नवरात्र को लेकर बुधवार को भव्य और आकर्षक कलश यात्रा निकाली गई। यह कलश यात्रा चटया गांव से शुरू होकर जई छपरा होते हुए सरयू नदी के घाट पर पहुंची, जहां पर वैदिक मंत्र उच्चारण के साथ श्रद्धालुओं द्वारा कलश में जल भरकर श्रद्धालु पुनः पूजा स्थल तक पहुंचे। गाजे बाजे, घोड़े और हाथियों के साथ सुसज्जित होकर कलश यात्रा निकाला। कलश यात्रा के दौरान श्रद्धालुओं द्वारा एक प्रकार के वस्त्र में पक्तिबद्ध होकर जय श्री राम के नारे भी लगाए गए।