प्रेमी के कारनामे के कारण विवाहिता ने दी जान!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार जिला के कोढ़ा थाना क्षेत्र के फुलवरिया चौक पर प्रेमी के कारनामे के कारण विवाहिता ने दे दी जान। मृतिका के परिजनों ने प्रेमी और पति पर ही घटना को अंजाम देने का लगाया आरोप।
इस मामले के बारे में मृतिका 20 वर्षीय पार्वती कुमारी के भाई शंकर ने बताया कि 5 माह पहले उन्होंने अपनी बहन की शादी गेड़ाबाड़ी निवासी रितिक कुमार के साथ किया था। इस दौरान उनकी बहन का प्रेमी रूपेश कुमार के द्वारा बहन का आपत्तिजनक वीडियो और फोटो उनके पति को दिखा दिया। जिसे देखने के बाद उनके जीजा ने उनकी बहन को मायके पहुंचा दिया और उन्हें खूब प्रताड़ित किया गया। पति और ससुराल पक्ष की ओर से लगातार उनकी बहन को प्रताड़ित किया जा रहा था, जिससे आहत होकर उनकी बहन ने फांसी लगाकर जान दे दी। मृतिका के भाई ने बहन के पति और पूर्व प्रेमी पर ही आरोप लगाया है। उनके प्रताड़ना के कारण उनकी बहन की जान गई है।