हथियार के बल पर ज्वेलरी दुकान में लूट! एसपी ने किया निरीक्षण!
सीवान (बिहार): नौतन थाना क्षेत्र अन्तर्गत नौतन बाजार में मदन चौक स्थित ज्वेलरी दुकान में लूट होने की खबर हम।
घटना के बारे में बताया जाता है कि मोटरसाईकिल पर सवार 3-4 अज्ञात अपराधकर्मी ज्वैलरी दुकान पर आए एवं हथियार का भय दिखाकर दुकान में रखे सोने का गहने लूट कर चंपत हो गए।
उक्त घटना की सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए नौतन थानाध्यक्ष घटनास्थल पर पहुंचें तथा घटनास्थल की जांच कर उपस्थित लोगों से पुछताछ किया। इस संबंध में थानाध्यक्ष द्वारा बताया गया कि अज्ञात अपराधकर्मियों के पहचान हेतु आसपास के सीसीटीवी फुटेज का अवलोकन किया जा रहा है।
वहीं पुलिस अधीक्षक महोदय सिवान द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर 2 की उपस्तिथि में नौतन थाना क्षेत्र के नौतन बाजार में ज्वैलरी के दुकान पर हुई लूट की घटना का भी निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत थानाध्यक्ष को कांड अनुसंधान हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिया गया।