महावीरी पूजन के साथ किया गया महावीर अखाड़े का आयोजन।
सिवान (बिहार): सिसवन प्रखंड के जई छपरा गांव में गुरुवार 11 बजे के करीब महावीर पूजन के साथ महावीर अखाड़े का आयोजन किया गया। आयोजन के दौरान भव्य तरीके से जुलूस भी निकल गया।
इस संबंध में ग्रामीण रजत श्रीवास्तव एवं आनंद कुमार पांडे ने बताया कि यह मेल लगभग 50 वर्षों से प्रति साल शरद पूर्णिमा के अवसर पर लगता है। इस मेले में खास करके महावीर जी की मूर्ति बनाकर ग्रामीणों द्वारा पूजा अर्चना की जाती है तथा इस मेले के आयोजन में शाम को यहां पर दंगल (अखाड़े) प्रतियोगिता होता है और रात में सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाता है, जिसे देखने को लेकर ग्रामीण क्षेत्र के दूर-दूर से लोग यहां पर आते हैं। इसके पहले इस मेले का शुभ उद्घाटन साहिब दरबार के पीठाधिपति पूज्य सरकार जी द्वारा किया गया।