जीरादेई में स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम का हुआ अयोजन।
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): स्वच्छता ही सेवा है कार्यक्रम के तहत जीरादेई प्रखंड विकास पदाधिकारी के नेतृत्व में मंगलवार को 12 बजे के करीब एक भव्य आयोजन कर स्वच्छता का संदेश प्रसारित किया गया। कार्यक्रम का आरंभ राष्ट्र के प्रथम राष्ट्रपति देश रत्न राजेन्द्र प्रसाद के पैतृक घर के प्रांगण में स्थापित बाबू की प्रतिमा पर माल्यार्पण व परिसर की सफायी से किया गया। बीडीओ धीरज कुमार दुबे व बीईओ डॉ राजकुमारी सहित जनप्रतिनिधियों ने झाड़ू लगाकर स्वच्छता का संदेश दिया और स्कूली बच्चों संग मार्च करते हुये आदर्श राजकीय मध्य विद्यालय परिसर पंहुचे। विद्यालय परिसर में स्वच्छता अभियान पर अर्धारित सांस्कृतिक कार्यक्रम का विधिवत उद्दघाटन किया गया।