भिक्षावृत्ति निवारण के लिए भिखारियों का काउंसलिंग कर भेजा गया पुनर्वास गृह!
पटना (बिहार): जिलााधिकारी, पटना के निदेश पर ज़िला प्रशासन, पटना द्वारा रविवार को भिक्षावृत्ति निवारण के लिए नियमित तौर पर विशेष अभियान चलाया जाता है। इसी कड़ी में रविवार को पटना जंक्शन एवं महावीर मंदिर के समीप जिला-स्तरीय टास्क फोर्स द्वारा Special rescue operations चलाकर भिक्षुकों की काउंसेलिंग किया गया। इस दौरान उन्हें पुनर्वास गृह भी भेजा गया।
इस दौरान जिलााधिकारी ने पदाधिकारियों को मुख्यमंत्री भिक्षावृत्ति निवारण योजना के तहत भिक्षुकों को भिक्षावृत्ति से दूर कर उनके पुनर्वास तथा आजीविका के लिए विशेष प्रयास करते हुए उन्हें समाज की मुख्यधारा से जोड़ने का निर्देश दिया है।