नंदलाल सिंह कॉलेज में जेपीयू के कुलपति और परीक्षा नियंत्रक का हुआ पुतला दहन!
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: आरएसए इकाई द्वारा बुधवार को नंदलाल सिंह कालेज जैतपुर-दाउदपुर के मुख्य गेट पर जेपीयू के कुलपति प्रो. प्रमेन्द्र कुमार बाजपेई एवं परीक्षा नियंत्रक डॉ अशोक मिश्रा का पुतला दहन किया गया।
इस दौरान पुतला दहन को संबोधित करते हुए छात्र नेता सह संरक्षक विवेक कुमार विजय ने कहा कि स्नातक प्रथम खंड सत्र 2022-25 का जो रिजल्ट प्रकाशन हुआ है, उसमें भारी त्रुटि है। 95 प्रतिशत छात्र- छात्राओं को फेल एवं प्रमोटेड कर दिया गया है। जबकि बीएड कॉलेज से पैसा वसूली कर पूरी चोरी कराई जा रही है। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में फैले शैक्षणिक अराजकता, भ्रष्टाचार एवं जातीयता चरम पर है। संगठन नेताओं ने कहा कि विश्वविद्यालय में जब से वर्तमान कुलपति आए हैं तब से पीएचडी का मौखिक परीक्षा लगभग बंद सा हो गया है । स्नात्तकोत्तर द्वितीय सेमेस्टर एवं तृतीय सेमेस्टर की परीक्षा हुए 6 माह और स्नातक प्रथम समेस्टर की परीक्षा के 4 माह हो गए, परंतु अभी तक इसका रिजल्ट प्रकाशित नही हुआ है। बीएड की परीक्षा में प्रत्येक सम्बंधित कॉलेज से लाखों रुपये घुस के नाम पर वसूल किये जा रहे हैं। जयप्रकाश विश्वविद्यालय में कुलपति को पदाधिकारी, कर्मचारी एवं प्रिंसिपल भी उन्हीं की जाति के चाहिए, जिनकी हर गलती माफ है। वर्तमान कुलपति के कार्यकाल में छात्र हित में कोई भी कार्य नही हुआ है। भ्रष्टाचारियों की टोली बैठकर विभिन्न तरीके के लूटने की योजना बनाती है। कुलपति हर एक दिन के बाद अपना कार्यालय छोड़कर फरार रहते हैं। जिसके कारण हजारों डिग्रियां सिग्नेचर की राह देख रही है। डिग्री सेल के कर्मचारी कुलपति के इशारे पर छात्र-छात्राओं का आर्थिक दोहन कर रहे हैं। छात्र हित मे अब वर्तमान कुलपति से आर- पार की लड़ाई प्रारंभ हो गई है। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विक्की कुमार सिंह, नीरज, रूपेश कुमार, मुनचुन कुमार, मनीष कुमार, अदिति कुमारी, तूलिका, स्वेता आदि उपस्थित थे।