वार्षिक आमसभा का हुआ आयोजन!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन गंगा जीविका महिला बिकाश स्वलम्बी सहकारी समिति लिमटेड गंगपुर सिसवन के वार्षिक आम सभा 2023- 2024 को एफटीआईसी सभागार हाई स्कूल चैनपुर मे मंगलवार को दिन के 11 बजे केकिया गया, जिसमे मिना देवी नीलम देवी उपस्तित प्रखंड परियोजना प्रबंधक संदीप कुमार सिंह, सामनवे परबीन कुमार राजेश कुमार. सतीश कुमार स्वेता कुमारी सुनीता देवी रेखा देवी फूलचन देवी इत्यादि उपस्तित हुए।