विधायक सत्येंद्र यादव ने दो सड़क निर्माण का किया शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता परशुराम सिंह: जिले के जलालपुर में विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने बृहस्पतिवार को अपने विधानसभा क्षेत्र में दो सड़क निर्माण के लिए शिलान्यास विधिवत रूप से पूजा अर्चना कर किया।
राष्ट्रीय राज्य मार्ग एन एच 531 पियानो पोखरा से पियानो रेल गुमटी होते हुए मध्य विधालय तक 54 लाख 77 हजार 681 हजार के लागत से बनने वाली सड़क के साथ हसुलाही बाजार से चतरा बाजार तक 68 लाख 89 हजार के लागत से बनने वाली सड़क का शिलान्यास किया।
इस दौरान श्री यादव ने बताया कि दो माह में दोनों सड़क बन कर तैयार हो जाएगी।माँझी विधानसभा के अंदर एक माह में 12 सड़को का शिलान्यास होगा।वही दिसम्बर माह तक माँझी विधानसभा में 100 सड़को का शिलान्यास किया जाएगा।विधायक ने बताया कि मेरा यह सपना था। माँझी विधानसभा में एक भी गाँव टोला टपरी सड़क से बंचित नही रहे आज यह मेरा सपना साकार हो गया। माँझी विधानसभा में अभी तक किसी भी विधायक के कार्यकाल में इतना ज्यादा संख्या में सड़क का निर्माण नही हुआ था। मांझी विधानसभा में एक भी गाँव सड़क से वंचित नही है।
विधायक ने बताया कि चतरा बाजार के समीप तेल नदी का जर्जर पुल भी बहुत जल्द निर्माण होगा।उन्होंने ने बताया कि मांझी महापुरुषो की धरती है।माँझी विधानसभा जो आज करती है, वह कार्य छह माह बाद बिहार करती है। मांझी विधानसभा से ही सबसे पहले स्मार्ट मीटर का विरोध हुआ। अब पूरे राज्य में अन्य पाटिया भी स्मार्ट मीटर का विरोध करने लगा। बिहार सरकार स्मार्ट मीटर नही लगा रही है।स्मार्ट चिटर लगा रही है। इस मीटर के अंदर जिओ का सिम कार्ड है।जो अडानी अंबानी का ठेका है। माँझी विधानसभा के अंदर दोनों प्रखण्डों में खाद्य सुरक्षा के तहत गरीबो को अच्छा चावल गेंहू दिलवाने का कार्य किया। मौके पर सवेदक रामबाबू कुमार, संतोष कुमार यादव, सुनील गिरी, अरुण तिवारी, बटेश्वर कुशवाहा, बच्चा राय,दिनेश पंडित, अरबिंद सिंह, अरबिंद तिवारी,मुन्ना सिंह, विश्वनाथ पंडित, सुनील यादव, राजू साह, डॉ गागा कुशवाहा, प्रमोद कुशवाह सलीम सुफियान, रविन्दर यादव, राजेश यादव सहित अन्य लोग मौजूद रहे।