स्वच्छता ही सेवा: बच्चों द्वारा निकाली गई रैली!
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन में मंगलवार को स्कूली बच्चों द्वारा स्वच्छता ही सेवा है के अंतर्गत बच्चों द्वारा रैली प्रदर्शन कराया गया, जिसमें निर्देशक पंकज कुमार सिंह, स्वच्छता पर्यवेक्षक कृष्ण कुमार जी के अध्यक्षता में एवं सभी शिक्षक गण तथा सभी स्वच्छता कर्मी के निगरानी में कार्यक्रम कराया गया। जिसमें लोगों को, चलो सफाई की आदत डालें, कूड़े को कूड़ेदान में डालें। एक रुपया रोज के, कचड़ा उठे खोज के। बंद करो बंद करो, खुले में शौच बंद करो ।सभी रोगों की एक दवाई, सभी जगह हो साफ सफाई। स्वच्छता ही सेवा है, गंदगी जान लेवा है। गंदगी से बढ़े बीमारी, स्वच्छता की करें तैयारी।