लंबित मामले में फरार अभियुक्त पिस्टल के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): दरियापुर थानान्तर्गत एक देशी पिस्टल जप्त कर एक व्यक्ति को सारण पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है कि मंगलवार को दरियापुर थाना द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर दरियापुर थाना कांड सं0-566/24 (11.10.24) में वांछित अभियुक्त पंकज कुमार, पिता-रामबाबु चौधरी, साकिन-दरियापुर बाजार, थाना-दरियापुर, जिला-सारण को नगर थाना चौक छपरा से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त से पुछ-ताछ के क्रम में इनके द्वारा देशी पिस्टल रख कर लुट की घटना कारित करने की बात बताई गई। गिरफ्तार अभियुक्त पंकज कुमार के निशानदेही पर छापामारी कर एक देशी पिस्टल एवं नौ गोली बरामद किया गया। इस संदर्भ में दरियापुर थाना कांड सं0-595/24 दिनांक-22.10.2024 धारा- 25 (1-बी) ए/26 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पुलिस निरीक्षक कामेश्वर प्रसाद थानाध्यक्ष दरियापुर थाना, प्रपुअनि अक्षय कुमार चौबे एवं दरियापुर थाना के अन्य कर्मी मौजूद थे।