माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष को पुण्य तिथि पर की गई श्रद्धांजलि अर्पित!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष केदारनाथ सिंह को उनके पून्य तिथि पर याद किया गया।
सारण जिला निवासी एवं सारण प्रमंडल माध्यमिक शिक्षक संघ के पूर्व अध्यक्ष स्वर्गीय केदारनाथ सिंह को आज उनके चौथी पुण्य-तिथि पर शाह बनवारी लाल सरोवर परिसर राजेंद्र महाविद्यालय छपरा में श्रद्धा सुमन अर्पित कर मनाई गई, जिसमें जिले के माध्यमिक एवं प्रारम्भिक शिक्षक संघ के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर स्वर्गीय केदार बाबू की जीवनी एवं शिक्षक हित मे किये गये कार्यो की चर्चा करते पुष्पांजलि अर्पित की गई।
शिक्षक संघ बिहार के जिला इकाई सारण के सचिव एवं केदार बाबू के पौत्र राकेश रंजन कुमार सिंह ने बताया कि उनके बाबा किसी अधिकारी से डरते नही थे वे हमेशा सारण प्रमंडल के शिक्षको के लिए सुख- दुख में शामिल रहते थे तथा संघ के सच्चे सिपाही रहे थे।
माध्यमिक शिक्षक संघ भवन में उनकी प्रतिमा स्थापित करने की घोषणा पहली पुण्य तिथि पर ही किया गया था, लेकिन आज तक इस पर अमल नही किया जाना बहुत ही दुर्भाग्य पूर्ण बात है।
श्रध्दांजलि सभा में मुख्य रूप से माध्यमिक शिक्षक संघ के शिवकुमार सिंह, चुल्हन सिंह, दिनेश सिंह , शंकर प्रसाद, विद्यासागर विद्यार्थी, तसौवर हुसेन, कैलास पंडित, निशुनरायण सिंह, नामधारी सिंह, विनय सिंह, नंदकिशोर सिंह, कुमारी उषा, कुमारी किरण, राजीव रंजन सहित दर्जनों शिक्षकों ने इसमें भाग लिया।