पटना वेटनरी कॉलेज ग्राउंड को जन सुराजियों ने भर दिया खचाखच, मंच पर बैठे 5 हज़ार नेता!
///जगत दर्शन न्यूज
पटना (बिहार): पटना के वेटनरी कॉलेज ग्राउंड में बुधवार को एक ऐतिहासिक आयोजन में बिहार के एक करोड़ लोगों ने जनसुराज पार्टी की स्थापना की। इस अवसर पर ग्राउंड पूरी तरह से भरा हुआ था, जिसमें लाखों लोग पूरे बिहार से शामिल हुए।
प्रशांत किशोर ने इस कार्यक्रम में पार्टी के कार्यवाहक अध्यक्ष की घोषणा की, जिसमें पूर्व प्रशासनिक अधिकारी और राजदूत मनोज भारती को पार्टी का कार्यकारी राष्ट्रीय अध्यक्ष नियुक्त किया गया। मनोज भारती, जो अनुसूचित जाति से आते हैं, बिहार के निवासी हैं। उन्होंने नेतरहाट स्कूल से अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद आईआईटी से उच्च शिक्षा प्राप्त की है और आईएफएस अधिकारी के रूप में चार देशों में भारत का प्रतिनिधित्व किया है।
प्रशांत किशोर अपने इस वादे पर खरे उतरे कि वे पार्टी में कोई पद नहीं लेंगे और पहला अध्यक्ष दलित वर्ग से आने वाला कोई काबिल व्यक्ति बनेगा।
जन सुराज अभियान बना जन सुराज पार्टी, चुनाव आयोग ने दी मान्यता
कार्यक्रम की शुरुआत में ही जन सुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने उपस्थित जनसमूह को बताया कि चुनाव आयोग ने जन सुराज को एक राजनीतिक दल के रूप में मान्यता दे दी है। इसके साथ ही, जन सुराज एक अभियान से पार्टी बन गया है। प्रशांत किशोर ने लोगों से पूछा, "नाम ठीक है ना? चुनाव आयोग ने इस नाम को मान्यता दे दी है लेकिन आपको ठीक नहीं लगेगा तो तो बदल देंगे।"
जय बिहार की गूंज बंगाल और तमिलनाडु तक पहुँचे!
मंच पर आते ही प्रशांत किशोर ने जब कहा कि मेरे साथ जय बिहार का नारा लगाइए ताकि कोई आपके बच्चों को बिहारी गाली की तरह न बोले तो पूरा ग्राउंड में भावनाओं का ज्वार उमड़ पड़ा। प्रशांत किशोर ने कहा जय बिहार का नारा बंगाल और तमिलनाडु तक पहुँचे, हर उस जगह तक पहुँचे जहां बिहारियों के साथ बदसलूकी की जाती है। इस आह्वान के बाद जनता ने जय जय बिहार से आसमान गुंजा दिया!
खचाखच भर गया वेटनेरी ग्राउंड!
सुबह आठ बजे से ही पूरे बिहार से बिहार में व्यवस्था परिवर्तन की जन सुराज की मुहिम को समर्थन देने वाले लोग पटना के वेटनरी ग्राउंड पहुँचने लगे। बड़ी संख्या में युवा और महिलाओं की उपस्थिति के बीच देश विदेश का मीडिया भी भारी संख्या में मौजूद था। कई बड़े चैनलों ने पूरे अधिवेशन को लाइव दिखाया। खुद जन सुराज के सोशल मीडिया से हज़ारों लोगों ने इस ऐतिहासिक पल की गवाही दी।
जन सुराज आएगा 5 काम हो जाएगा !
कार्यक्रम में प्रशांत किशोर ने जनसुराज पार्टी की पांच प्रमुख घोषणाएं की। उन्होंने कहा किः
1. शराबबंदी कानून को खत्म किया जाएगा और उससे प्राप्त टैक्स का उपयोग शिक्षा व्यवस्था को सुधारने में किया जाएगा।
2. बुजुर्गों को प्रतिमाह दो हजार रूपए पेंशन दिए जाएंगे।
3. युवाओं के लिए व्यवसाय के लिए पूंजी उपलब्ध कराई जाएगी।
4. किसानों के लिए मुफ्त कार्यबल की व्यवस्था की जाएगी।
5. महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाया जाएगा।