प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान: जिले के विभिन्न अस्पतालों में गर्भवती महिलाओं की हुई जांच!
प्रसव पूर्व जांच के दौरान दी गयी सही पोषण की जानकारी: एमओआईसी
सिवान (बिहार): प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत जिला मुख्यालय स्थित सदर अस्पताल के अलावे जिले के सभी स्वास्थ्य संस्थानों में गर्भवती महिलाओं की जांच के लिए विशेष जांच शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में जिले की गर्भवती महिलाओं की नि:शुल्क जांच के बाद उन्हें आवश्यक सुझाव व दवाएं उपलब्ध करायी गईं। सिविल सर्जन डॉ श्रीनिवास प्रसाद ने बताया कि सदर अस्पताल के साथ ही जिले के अन्य स्वास्थ्य केन्द्रों में भी हर माह की तरह इस माह भी 9 तारीख को प्रधानमंत्री मातृत्व सुरक्षित अभियान के तहत गर्भवती महिलाओं की जांच की गई। क्योंकि गर्भावस्था के दौरान नियमित जांच बेहद जरूरी होता है। इससे प्रसव के दौरान आने वाली चुनौतियों को काफी हद तक कम किया जा सकता है। गर्भवती महिलाओं को नियमित रूप से अपने सेहत की जांच करानी चाहिए। जिससे कि प्रसव के उपरांत जच्चा- बच्चा दोनों सुरक्षित व सेहतमंद रह सके। वहीं खासतौर पर विशेष निगरानी के लिए गर्भवती महिलाओं को चिह्नित किया गया। ताकि प्रसव के दौरान संभावित अड़चनों को दूर किया जा सके। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी चिह्नित महिलाओं का नियमित जांच किया जाएगा
प्रसव पूर्व जांच के दौरान दी गयी सही पोषण की जानकारी: एमओआईसी
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) बसंतपुर के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ कुमार रवि रंजन ने बताया कि स्थानीय अस्पताल पहुंची गर्भवती महिलाओं को स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सक और एएनएम द्वारा पोषण से संबंधित विस्तृत जानकारी दी गई। वहीं अन्य महिलाओं को भोजन में हरी साग सब्जी प्रचुर मात्रा में लेने, दैनिक भोजन में केला, अमरूद, सेव, अनार, जैसे- फल का नियमित रूप से सेवन करने के लिए सलाह दी गई। गर्भवस्था के दौरान भोजन में अतिरिक्त नमक के प्रयोग से बचने के लिए सलाह दिया गया है। क्योंकि शरीर में नमक की मात्रा अधिक होने से उच्च रक्तचाप बढ़ने व चमकी की शिकायत प्रसव के दौरान अमूमन देखा जाता है। इसलिए सभी गर्भवती महिलाओं को इसके लिए सचेत रहना बेहद जरूरी होता है। प्रसव पूर्व जांच आयोजित शिविर में पहुंची गर्भवती महिलाओं का सभी तरह की आवश्यक जांच की गई। जिसमें एचआईवी, हीमोग्लोबीन, यूरिन, बल्ड प्रेशर, मधुमेह सहित कई अन्य प्रकार की जांच शामिल हैं।