विधानसभा चुनाव से पहले 600 से अधिक सड़कों का कार्य पुरा करने का लक्ष्य - विधायक डॉ सत्येन्द्र यादव
सारण (बिहार) संवाददाता परशुराम सिंह: जलालपुर विधानसभा में आने वाले विधानसभा चुनाव से पहले रिकॉर्ड 600 से अधिक सड़कों का निर्माण कार्य पूरा कर लिया जाएगा। आने वाले समय में कोई भी सड़क अब मांझी विधानसभा क्षेत्र में वंचित नहीं बचेगी। शत प्रतिशत सड़कों के निर्माण तथा शिलान्यास कार्य हो गया है या जनवरी तक होंगा। ये बातें माँझी विधानसभा के माकपा विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने मंगलवार को कोपा चट्टी पर गफ्फार खां के स्मृति में सड़क निर्माण तथा तोरण द्वार का शिलान्यास के बाद उपस्थित लोगों के बीच संबोधित करते हुए कही।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोपा में शैक्षणिक जगत में जो आज दिख रहा है, वह जनाब गफ्फार बाबू की देन है। वैसे लोग समाज के धरोहर के रूप में आज भी माने जाते है। गंगा जमुनी तहजीब को ऐसे लोगों ने बचाकर रखा है। विधायक ने कहा कि नीतीश सरकार भ्रष्ट अधिकारियों के बलबूते चल रही है। आमलोगों पर टैक्स की मार पड़ रही है। भाजपा एवं जदयू के नेता चुप बैठे है। मांझी विधानसभा में स्मार्ट मीटर तभी लगाया जाएगा जब मांझी के सभी गांव स्मार्ट बन जाएंगे। इसके लिए जेल जाना होगा उसके लिए भी मै पीछा नही हटुंगा। इससे पूर्व विधायक ने कोपा से कोपा गाँव होते हुए हरदे छपरा तक सड़क निर्माण का शिलान्यास किया। आने वाले विधानसभा चुनाव के पहले विधायक ने गफ्फार खां की स्मृति में भब्य पुस्तकालय बनाने की भी घोषणा की।
उक्त मौके पर सवेदक रामबाबू प्रसाद, संतोष यादव, पूर्व जिला पार्षद एवं राजद नेता मन्नान खां, फहीम खां, कमखया नरायन यादव, रामनरायन यादव, विष्णुदेव यादव, सुनील राय, रंजन राय, बटेश्वर कुशवाहा, राजू साह, रविंदर राय, सलीम अंसारी, दिनेश पंडित, योगेंद्र राय, असरफ अंसारी सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहें।