चार करोड़ 32 लाख की राशि से बनेंगे 5 सड़कें, विधायक ने किया शिलान्यास!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज कुमार सिंह: माँझी क्षेत्र के विकास के लिए मैंने कभी किसी से समझौता नही किया जिसका परिणाम मांझी विधानसभा क्षेत्र मे दिखने लगा है। उक्त बातें प्रखंड की पाँच गंवई सड़कों के शिलान्यास के मौके पर माँझी विधान सभा के विधायक डॉ सत्येंद्र यादव ने डुमाईगढ़ में आयोजित समारोह को सम्बोधित करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रखंड की पाँच सड़को की लागत चार करोड़ 32 लाख रुपये प्रस्तावित है पॉँचों सड़कें दो माह में बनकर तैयार हो जाएंगे। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्य कर रहे संवेदक को गुणवक्ता से समझौता नहीं करना होगा। सड़क निर्माण कर रहे संवेदक मानक के अनुरूप गुणवक्ता पूर्ण कार्य नहीं करेंगे तो उनके विरुद्ध कार्रवाई भी की जाएगी। चुनाव के समय जनता से जो वादा किया था कि चुनाव जीतने के बाद मेरी पहली प्राथमिकी गांव की सड़कों से मुख्य सड़क से जोड़ना था।
माँझी की जनता ने मेरे ऊपर विश्वास किया है मैं उनके साथ कभी विश्वासघात नही करूँगा। उन्होंने कहा कि स्मार्ट मीटर तथा सर्वे नीतीश कुमार की सरकार को डूबा देगी। मौके पर संवेदक सत्येन्द्र उपाध्याय, शैलेन्द्र उपाध्याय, ई सुधीर कुमार, रमेश यादव, सैफ रहमान तथा लक्ष्मण यादव आदि ने सम्बोधित किया। समारोह का संचालन जुबैर अहमद ने किया।