अपराध की योजना बना रहे 3 अभियुक्त देशी पिस्टल के साथ गिरफ्तार!
सारण (बिहार): सोनपुर थानान्तर्गत अपराध कारित करने की योजना बना रहे तीन अभियुक्तों को एक देशी पिस्टल के साथ किया गया गिरफ्तार ।
इस संबंध में बताया जाता है कि आज शुक्रवार को सोनपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि बरबट्टा चौक के पास कुछ अपराधकर्मी अपराधिक घटना को कारित करने के लिए एकत्रित होकर योजना बना रहे हैं।
उक्त सुचना पर आवश्यक कार्रवायी करते हुए बरबट्टा चौक पहुंचकर छापेमारी प्रारंभ किया। छापेमारी के क्रम में अपराध की योजना बनाते दो अपराधकर्मियों (दोनों थाना सोनपुर जिला सारण) को एक काला रंग का अपाची मोटरसाईकिल, एक देशी लोडेड पिस्टल, 06 जिंदा कारतूस दो मोबाईल के साथ गिरफ्तार किया गया। इस संबंध में सोनपुर थाना कांड संख्या-839/24 दिनांक 11.10.2024 धारा-25 (1-b)a/26/35 Arms Act. अंकित किया गया।
अग्रतर अनुसंधान के क्रम में अवैध अग्नेयास्त्र एवं कारतूस आदि के साथ गिरफ्तार अपराधकर्मी लालदेव कुमार उर्फ लालजी के स्वीकारोक्ति व्यान के आधार पर अपराधकर्मियों को अवैध अग्नेयास्त्र उपलब्ध कराने वाले एक और अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया है। कांड अनुसंधान अंतर्गत है तथा घटना में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी हेतू छापेमारी की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्त का नाम एवं पताः-
1. लालदेव कुमार उर्फ लालजी,, पिता-नरेश राय, सा०-सबलपुर नवलटोला, थाना- सोनपुर, जिला सारण
2. राहुल कुमार, पिता -स्व० अशोक राम, सा०-चाँदमारी पर, न्यू पहाड़ीचक थाना-सोनपुर, जिला- सारण
3. कुंदन कुमार, पिता-रवि राय, सा०-आनन्दपुर, थाना-हरिहरनाथ, जिला-सारण
इस दौरान टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी पु०नि० राजनन्दन, धानाध्यक्ष, सोनपुरा, पु०अ०नि० नागेन्द्र कुमार राव, सोनपुर थाना, पु०अ०नि० जितेन्द्र बहादुर सिंह, सोनपुर थाना, स०अ०नि० शंकर कुमार, सोनपुर थाना, स०अ०नि० अमित कुमार पाठक, सोनपुर थाना 6. परि०पु०अ०नि० दिव्या कुमारी, सोनपुर थाना, सिपाही / 1074 अमित कुमार, सोनपुर थाना, सिपाही/1107 विक्रम कुमार, सोनपुर थाना, सिपाही/89 निखिल कुमार, सोनपुर थाना, सिपाही/898 प्रदीप कुमार कुशवाहा, सोनपुर थाना, सिपाही/318 पप्पु कुमार, र, सोनपुर थाना, सिपाही/36 राजीव कुमार, सोनपुर थाना, चालक सिपाही 50 निर्जय कुमार, सोनपुर थाना, सिपाही/47 राजेश कुमार, सोनपुर थाना मौजूद थे।