मत्स्य पालकों को मिलेगा मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड, 25 को लगेगा कैंप!
सारण (बिहार): मत्स्य पालकों को मत्स्य किसान क्रेडिट कार्ड का लाभ दिए जाने हेतु परसा प्रखंड के दिघरा पंचायत में 25 अक्टूबर को मेगा कैंप का होगा आयोजन! इस शिविर में मत्स्य किसान क्रेडिट एवं एवं प्रधानमंत्री मत्स्य किसान समृद्धि योजना के तहत निबंधन किया जायेगा। किसान क्रेडिट कार्ड के लिए आवश्यक दस्तावेज में पासपोर्ट साइज का दो फोटो, आधार कार्ड की छाया प्रति, जमीन से संबंधित दस्तावेज, रजिस्टर्ड लीज, बंदोबस्त जलकरों का पट्टा आदि प्राप्त होने पर केसीसी का लाभ प्राप्त किया जा सकता है।
जिला मत्स्य पदाधिकारी ने बताया कि यह योजना सभी प्रखंडों के लिए सुयोग्य लाभकों के लिए यह अत्यंत ही उपयोगी है। विभाग द्वारा इसके लिए एक नोडल पदाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है, जिसका मोबाइल नंबर 7905430681 है।