16 वाहनों से 20,500 रुपये की जुर्माना वसूली!
सारण (बिहार): यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालो पर सारण पुलिस ने की बड़ी कार्रवाई।
बताया जाता है कि पुलिस अधीक्षक सारण के निर्देश पर सारण यातायात पुलिस का वृहद अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में आज सोमवार को यातायात थाना छपरा द्वारा छपरा शहर को जाम एवं सड़क दुर्घटनाओं से निजात दिलाने के उद्देश्य से प्रतिबंधित क्षेत्र में पार्क किए गए वाहनों एवं यातायात नियम का उल्लंघन करने वाले 09 वाहनों को क्रेन (टो मशीन) की मदद से जब्त किया गया। वहीं कुल 16 वाहनों से 20,500 रुपये की जुर्माना राशि वसूला की गयी। सारण पुलिस सभी से सहयोग और समर्थन की अपील करती है। कृपया ट्रैफिक नियमों का पालन करें, यातायात को सुचारू रखने में पुलिस प्रशासन की मदद करें।