सोनुपर रेलवे जंक्शन पर इंडियन साफ्टसेल / फ्लैपसेल टर्टल (सुंदरी) के जप्ती: सारण वन प्रमंडल ने चार को गिरफ्तार किया है!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के सोनपुर रेलवे स्टेशन पर इंडियन साफ्टसेल / फ्लैपसेल टर्टल (सुंदरी) का ट्रेन संख्या 19305 से शुक्रवार को अवैध तस्करी कर ले जाने की सूचना राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), पटना को प्राप्त हुई। उस आलोक में राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI), पटना / वन प्रमंडल पदाधिकारी, वैशाली वन प्रमंडल, हाजीपुर के गठित दल के साथ/ वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, दिघवारा एवं सोनपुर उप परिसर के वनरक्षी / RPF सोनपुर रेलवे जंक्शन के संयुक्त गठित दल के द्वारा इंडियन साफ्टसेल / फ्लैपसेल टर्टल (सुंदरी) का क्रमशः राकेश कुमार (21 वर्ष) पिता जेली पथरकट, सोनु कुमार (21 वर्ष) पिता- बाबू पथरकट, सोनु कुमार (21 वर्ष) पिता छेदी पथरकट तथा कंचन पथरकट (21 वर्ष) पति- ठठुआ पथरकट द्वारा अवैध तस्करी कर ले जाने के क्रम में गठित दल द्वारा अभियुक्तों को पकड़ कर एवं जप्त कुल 236 पीस इंडियन साफ्टसेल / फ्लैपसेल टर्टल (सुंदरी) को वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, दिघवारा को सुपुर्द किया गया। इस संबंध में वनों के क्षेत्र पदाधिकारी, दिघवारा द्वारा वन्यप्राणी (संरक्षण) अधिनियम, 1972 का उल्लंघन के आरोप में अग्रेतर कार्रवाई की जा रही है।