एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने डीजल छिड़कर किया आत्मदाह का प्रयास।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में एक दर्जन से अधिक महिलाओं ने डीजल छिड़कर किया आत्मदाह का प्रयास।
सहायक थाना क्षेत्र के समाहरणालय गेट के सामने महिलाओं ने अपने शरीर पर डीजल छिड़कर आत्मदाह का प्रयास करते हुए कहा कि दबंगों के द्वारा इन आदिवासी महिलाओं की जमीन को अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया है और इस पर प्रशासनिक स्तर पर कोई सुनवाई नहीं हुआ है। इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने समाहरणालय गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह करने का प्रयास किया। फिलहाल पुलिस ने सभी महिलाओं को सुरक्षित स्थान मे ले जाकर मामले पर पूछताछ कर रहे है। वही आत्मदाह करने वाले महिलाओं ने बताया वे लोग ऑफीसर कॉलोनी के निवासी है। जमीन उनके बाप दादा की है और वे लोग पिछले कई वर्षों से रहते आ रहे है। महिलाओं ने बताया इस मामले को लेकर सहायक थाना में आवेदन दिया गया। लेकिन कोई कार्रवाई नहीं की। जिसके कारण उन्हें यह कदम उठाना पड़ा। फिलहाल मौके पर कई अधिकारी पहुंचे और उन महिलाओं को आत्मदाह करने से रोका।