शिक्षक दिवस पर शिक्षक द्वारा गया हुआ गाना हो गया वायरल! धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस!
///जगत दर्शन न्यूज
सिवान (बिहार): जिले के सिसवन प्रखंड में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस। इस दौरान सिसवन प्रखंड क्षेत्र के उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय सह राजकीय मध्य विद्यालय बघौना में पूर्व राष्ट्रपति डॉ सर्व पल्ली राधा कृष्णन के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित की गई। तत्पश्चात केक काट कर धूम धाम से शिक्षक दिवस मनाया गया।
इस दौरान शिक्षकों ने उनके कृत्य पर प्रकाश डालते हुए बच्चों को जीवन में हमेशा अनुशासित रहने का पाठ पढ़ाया। वहीं बच्चो ने गीत संगीत और ग्रीटिंग कार्ड्स के जरिए शिक्षको के प्रति सम्मान को प्रकट किया। वहीं अपने प्रिय शिक्षको के साथ छात्र छात्रा फोटो और सेल्फी भी लेते नजर आए। इसी दौरान विद्यालय के शिक्षक गोविंद रजक ने राधाकृष्णन के ऊपर एक गीत लिख कर गाया जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। मौके पर सभी शिक्षको के साथ सैकड़ो छात्र छात्राएं मौजूद रही।