अनियंत्रित ट्रैक्टर के धक्के से युवक की मौके पर ही मौत!
ग्रामीणों ने किया सड़क जाम!
सारण (बिहार): जिले के रिविलगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक बहुत बड़ा सड़क दुर्घटना हो गया, जिसमे एक युवक की मौके पर ही मौत हो गई है। वही आक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा माँझी मुख्य मार्ग को अवरूद्ध कर दिया है।
बताया जाता है कि आज अहले सुबह गोदना मोड़ निवासी जगरनाथ साह के 28 वर्षीय पुत्र अंगद गुप्ता अपने दुकान के सामने खड़े थे, तभी एक अनियंत्रित ट्रैक्टर ने जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयंकर थी की दुकान को भी तोड़ दी तथा वहीं अनियंत्रित ट्रैक्टर पलट गई। वहीं ट्रैक्टर के धक्के से अंगद गुप्ता की मौके पर ही मौत हो गई।
घटना के बाद वहां अफरातफरी मच गई। वहीं परिजनों में चीत्कार मच गया। ग्रामीणों की मानें तो ट्रैक्टर चालक अभी नाबालिग था। ट्रैक्टर को अनियंत्रित होते देख ब्रेक पर वह खड़ा भी परंतु ब्रेक नही लग सकी और ऐसी दुर्घटना हो गई। फिलहाल नाबालिग चालक को लोगों ने पकड़ लिया। वहीं अक्रोशित ग्रामीणों ने छपरा माँझी सड़क को जाम कर दिया। खबर पाकर मौके पर पहुंची रिविलगंज पुलिस भीड़ को समझा बुझा कर शांत कराने का प्रयास कर रही है।