कार से भारी मात्रा में शराब बरामद, शाहबाज हत्याकांड का अभियुक्त गिरफ्तार!
सिवान (बिहार): जिले के जामो बाजार थाना पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त। बताते चलें कि जामो बाजार थाना पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए जामो बाजार थाना क्षेत्र के पलटू हाता से एक कार में लदे 120 लीटर विदेशी शराब जप्त किया है। पुलिस द्वारा इस मामले को लेकर आगे की कार्रवाई की जा रही है।
वहीं जिले के रघुनाथपुर पुलिस ने भारी मात्रा में शराब किया जप्त। रघुनाथपुर पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए रघुनाथपुर थाना क्षेत्र के लघुसा से एक कार से भारी मात्रा में अंग्रेजी शराब जप्त किया है। पुलिस द्वारा इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।
शाहबाज हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त गिरफ्तार!
बड़हरिया (सिवान): शाहबाज हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त को पुलिस ने किया गिरफ्तार। बताते चले कि पुलिस द्वारा गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई करते हुए शाहबाज हत्याकांड में संलिप्त अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है।वही हत्याकांड में प्रयुक्त सफेद रंग के स्कॉर्पियो को बड़हरिया थाना क्षेत्र के बाबू हाता ग्राम से बरामद किया गया है।