दो दिनों से लापता युवक का दूर तालाब में मिला शव!
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: कटिहार में दो दिनों से लापता युवक का घर से डेढ़ किलोमीटर दूर तालाब में मिला शव, मामले की तफ्तीश में जुटी पुलिस।
घटना के बारे में मृतक 26 वर्षीय फूल बाबू के बड़े भाई एडवोकेट अहद आलम ने बताया कि 1 सितंबर से उनका भाई लापता हो गया था। जिसकी काफी खोजबीन की गई। खोजबीन के बाद भी जब वह मिला नहीं तो 2 सितंबर को हसनगंज थाना में भाई के लापता होने को लेकर आवेदन दिया गया। वहीं 3 सितंबर की सुबह पुलिस के द्वारा उन्हें जानकारी मिली कि बलुआ गांव स्थित तालाब में एक युवक का शव मिला है। घटना की जानकारी मिलते ही घर के सभी सदस्य घटनास्थल पर पहुंचे। जहां उन्होंने शव को देखा तो वह उनका भाई फूल बाबू था। जिसके शरीर पर कई जगह चोट के निशान थे। चेहरा पूरी तरह काला हो चुका था।
उन्होंने कहा कि पहले उनकी भाई की हत्या की गई और उसके बाद तालाब में उसके भाई के शव को फेंक दिया। उन्होंने बलवा पंचायत के मुखिया कंद लाल मुरमुर के ऊपर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि उनके भाई को 30 सितंबर को मोबाइल चोरी के आरोप में मुखिया ने पकड़ा था। जिसे मारा पीटा गया और पुलिस के हवाले किया गया। इस दौरान उन लोगों से 36000 रुपए जुर्माना भी लिया गया। वहीं इस मामले में मुखिया कंद लाल मुरमुर ने बताया की उसे साजिश के तहत हत्या के आरोप में फसाया जा रहा है। उन्होंने बताया कि 2 दिन पहले चोरी के आरोप में फूल बाबू को पकड़ा था और उसे पुलिस के पास ले जाया गया था। इसीलिए मृतक फूल बाबू के परिजन उन पर हत्या का आरोप लगा रहे है। इधर पुलिस के द्वारा शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया। वहीं परिजनों के फर्द बयान पर मामला दर्ज कर पुलिस आगे की कार्रवाई में जुट गई है।