प्रखंड प्रमुख ने सुना ग्रामीणों की समस्याएं!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता वीरेश सिंह: जिले के माँझी प्रखंड प्रमुख कामला देवी के द्वारा शुक्रवार को कार्यालय कक्ष में क्षेत्र के आंगनबाड़ी, राशनकार्ड, स्वास्थ्य व बिजली से संबंधी कई जन समस्याओं को सुन कर इसके निष्पादन हेतु सलाह दिए गए।
इस दौरान आदर्श ग्राम पंचायत के पंचायत प्रतिनिधि त्रिलोकी सिंह ने भी अपने पंचायत के लगभग आधा दर्जन से अधिक कार्यों पर प्रकाश डाला। दाऊदपुर पंचायत के संतोष महतो ने बताया कि नल जल योजना से लेकर कई मुद्दों पर इस दौरान गहन चर्चा की गई। साथ ही साथ क्षेत्र के विकास से संबंधित मुद्दों पर जन प्रतिनिधियों ने गहन चर्चा किया। उक्त मौके पर डां संतोष कुमार, सुशील महतो, धर्मेन्द्र राम, राम एकबाल साहनी आदि दर्जनों लोग मौजूद थे।