पागल सियार ने दर्जनों पशुओं को काटकर किया जख्मी!
///जगत दर्शन न्यूज
सारण (बिहार) संवाददाता संजय पाण्डेय: जिले में जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीण सहमे हुए है। वहीं दाउदपुर थाना क्षेत्र के बरेजा गांव में बीती रात पागल सियार ने दरवाजे पर बांधे गए करीब एक दर्जन पशुओं को काटकर जख्मी किया दिया है। इस घटना के बाद गांव के पशुपालकों व ग्रामीणों में दहशत व्याप्त है। घटना के संबंध में मुखिया राजेश पांडेय ने बताया कि एक हीं रात सियार ने गांव के भिखारी यादव, कन्हैया यादव, मंशी यादव, प्रेम यादव, शुभनारायण यादव, भोला यादव, कृष्ण यादव, सुधीर यादव के मवेशियों को काटकर जख्मी कर दिया है। जिनका इलाज कराया जा रहा है।