विधायक ने चार विकास योजनाओं का किया उद्घाटन।
सिवान (बिहार): विधायक कर्णजीत सिंह उर्फ व्यास सिंह ने बुधवार को विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत विभिन्न गांवों में निर्मित विकास योजनाओं का विधिवत फीता काटकर उद्घाटन किया। जिन योजनाओं का उद्घाटन हुआ है, उनमें मुख्यमंत्री क्षेत्रीय विकास योजना के तहत हरपुर कोटवां पंचायत के पिपरा चांद परसा स्थित महाचंद्र प्रसाद सिंह महाविद्यालय के परिसर में एक कमरे का निर्माण, धूमनगर में सूरज ठाकुर के घर तक जाने वाली सड़क में पीसीसी निर्माण कार्य, रजनपुरा पंचायत के बांसफोर टोला के सामने दहा नदी पर छठघाट का निर्माण व पकड़ी पंचायत के ग्राम मेरही में महादलित विकास मिशन कल्याण विभाग द्वारा आवंटित राशि से निर्मित सामुदायिक भवन सह शेड का उद्घाटन शामिल है।