तेज रफ्तार का कहर: दुर्घटना का शिकार हुआ बाइक सवार।
कटिहार (बिहार) संवाददाता रूपेश मिश्रा: तेज रफ्तार कहर का शिकार हुआ बाइक सवार। दुर्घटना में बाइक सवार का एक हाथ और पैर बुरी तरह से जख्मी हो गया, जिसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया। लेकिन हालत गंभीर देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। घटना मुफस्सिल थाना क्षेत्र के उदामा रेखा चौक की है।
घटना के बारे में उदामा रेखा गांव निवासी घायल परमानंद शर्मा के परिजनों ने बताया कि घायल युवक बाइक लेकर बाजार जा रहा था। इसी दौरान उदामा रेखा चौक पर विपरीत दिशा से आ रही ट्रक ने सामने से टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद बाइक सवार सड़क पर गिर पड़ा। वहीं ट्रक का अगला चक्का बाइक सवार के हाथ और पैर पर चढ़ गया। चक्का चढ़ जाने के कारण हाथ और पेर बुरी तरह से फैक्चर हो गया। हाथ पर चक्का चढ़ने के कारण हाथ का हड्डी बाहर निकल गया। दुर्घटना को देखकर स्थानीय लोग घटनास्थल पर पहुंचे। जहां घायल को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा। वहीं ट्रक और उनके चालक को पकड़ लिया। इसके पश्चात स्थानीय लोगों के द्वारा मुफस्सिल पुलिस को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। दुर्घटना करने वाले चालक को पकड़ लिया और ट्रक को जब्त कर थाना लेकर आए। इधर सदर अस्पताल में घायल की गंभीर स्थिति को देखते हुए मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया।