मिनी गण फैक्ट्री का हुआ उद्भेदन, मिला हथियारों का जखीरा, एक गिरफतार!
सारण (बिहार): संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: जिले के दाउदपुर थानान्तर्गत मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन कर 01 अभियुक्त को किया गया गिरफ्तार।
बता दें कि पुलिस अधीक्षक, सारण के निर्देशन में सारण पुलिस द्वारा जिले में अवैध हथियार निर्माण, बिक्री, भंडारण, तस्करों एवं कारोबारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम में रविवार को दाउदपुर थाना को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि रामबाबु शर्मा, पिता स्व० त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण के द्वारा अपने घर में अवैध रूप से हथियार निमार्ण एवं बिक्री किया जा रहा है। उक्त सूचना का सत्यापन कर आवश्यक कार्रवाई करते हुए पुलिस टीम के साथ उक्त व्यक्ति के घर छापेमारी किया गया। छापेमारी के क्रम में 02 देशी कट्टा, 04 बैरल, 01 गोली का खोखा, 01 फाईल लोहे का, 01 बाइस लोहे का, 01 कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का, 01 धारा लोहे का, 02 पीस रोटर मशीन का बीट, 01 रूखानी लोहे का, 01 टोपन एवं 01 ड्रिल मशीन बरामद कर 01. रामबाबु शर्मा, पिता स्व० त्रिभुवन शर्मा, साकिन-लेजुआर, थाना-दाउदपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। इस संदर्भ में दाउदपुर थाना कांड सं0-205/24 दिनांक-08.09.24 धारा-25 (1-ए)/25 (1-एए)/25 (1-बी) ए/26/35 आर्म्स एक्ट दर्ज कर अग्रतर कार्रवाई की जा रही है।
जप्त/बरामद सामानों की विवरणी :-
1. देशी कट्टा- 02 2. बैरल-04, 3. गोली का खोखा-01. 4. फाईल लोहे का-01, 5. बाइस लोहे का-01, 6. कारबाईट गैस सिलेण्डर लोहे का-01, 7. धारा लोहे का 01. 8. रोटर मशीन का बीट-02, 9. रूखानी लोहे का-01, 10. टोपन-01, 11. ड्रिल मशीन-01
> टीम में शामिल पुलिस पदाधिकारी/कर्मी :-
पु०अ०नि० नवलेश थानाध्यक्ष दाउदपुर थाना, स०अ०नि० संतोष कुमार प्र०पु०अ०नि० आशुतोष कुमार, प्र०पु०अ०नि० अमन कुमारी एवं दाउदपुर थाना के अन्य कर्मी।