शिक्षक संघ चलाएगा समस्या संग्रह सह निदान अभियान - समरेंद्र
सारण (बिहार): प्रत्येक वर्ष की भांति शिक्षक संघ समस्या संग्रह सह निदान अभियान चलाएगा। उक्त बातें शिक्षक संघ के बैठक में शिक्षक नेता समरेंद्र बहादुर सिंह एवं संजय यादव ने कही।
इस संबंध में शिक्षक नेता समरेंद्र सिंह ने बताया कि शिक्षा से जुड़ी समस्याओं का निराकरण कराना मेरी प्राथमिकता है। इसके लिए चाहें जितना भी संघर्ष करना पड़े, मेरे कदम कभी भी पीछे नहीं हटेंगे।विगत 10 वर्षों से परिवर्तनकारी प्रारंभिक शिक्षक संघ सारण शिक्षक समस्या संग्रह अभियान चलाने का काम करता है, जिसमें प्रखंड स्तर पर शिक्षकों को कैंप लगाकर समस्या समाधान के लिए आवेदन पत्र संकलित किया जाता है तत्पश्चात प्राप्त समस्याओं को समेकित करते हुए जिला कार्यक्रम पदाधिकारी,जिला शिक्षा पदाधिकारी एवं शिक्षा विभाग तक उसको पहुंचाया जाता है ।
इस अभियान में सेवा पुस्तिका संधारण, महिलाओं के मातृत्व अवकाश, पुराने शिक्षकों के लंबित मांग, सेवानिवृत्ति से संबंधित हो अन्य प्रकार के सभी बकाया संबंधी समस्याओं को समाधान के लिए संकलित किया जाता है।
इस बैठक में संजय यादव, हवलदार मांझी, अनुज यादव, निजाम अहमद, राकेश कुमार सिंह, राजकुमार प्रसाद, शाहजहां अंसारी, पीयूष तिवारी, अमृतेश कुमार पप्पू,फिरोज इक़बाल, रंजीत कुमार सिंह, जितेंद्र कुमार सिंह, रमेश कुमार सिंह, राजीव कुमार सिंह, सुनील कुमार सिंह, राहुल रंजन, विनायक कुमार यादव, मंटू कुमार मिश्रा, श्यामबाबु सिंह सहित अन्य सदस्य उपस्थित थे।