चोरी के दो मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्त गिरफ्तार!
सारण (बिहार): जिले के जलालपुर थानान्तर्गत चोरी के दो मोटरसाईकिल के साथ दो अभियुक्तों को किया गया गिरफ्तार।
इस संबंध में बताया जाता है की सोमवार को जलालपुर थाना के पुलिस टीम को गुप्त सूचना प्राप्त हुई कि इनामीपुर निवासी बिट्टु कुमार अपने घर में चोरी का मोटरसाईकिल छुपा कर रखे हुए है। उपरोक्त गुप्त सूचना पर त्वरित कार्रवाई करते हुए जलालपुर थाना पुलिस टीम द्वारा उक्त व्यक्ति के घर पर छापामारी कर एक मोटरसाईकिल के साथ बिट्टु कुमार, पिता रंगलाल राम, साकिन इनामीपुर, थाना जलालपुर, जिला- सारण को गिरफ्तार किया गया। पूछ-ताछ एवं जाँच के क्रम में गिरफ्तार व्यक्ति द्वारा बताया गया कि जप्त मोटरसाईकिल चोरी की है तथा ये अपने साथी करण कुमार के साथ मोटरसाईकिल की चोरी कर उसका खरीद /ब्रिकी करते हैं। गिरफ्तार अभियुक्त बिट्टू कुमार के निशानदेही पर करण कुमार, पिता- छोटेलाल राम, साकिन मंगोलापुर, थाना जलालपुर, जिला सारण के घर पर छापामारी की गयी। छापामारी के क्रम में अभियुक्त करण कुमार को गिरफ्तार कर चोरी की एक अन्य मोटरसाईकिल को बरामद किया गया।
इस संदर्भ में जलालपुर थाना कांड सं0-213/24, दिनांक 15.09.2024 धारा-317(2)/317(5) बी०एन०एस० वर्ज कर इस घटना में संलिप्त इनके अन्य सहयोगियों की गिरफ्तारी हेतु अग्रतर कार्रवाई / छापामारी की जा रही है। बरामद दोनों मोटरसाईकिल क्रमशः जलालपुर थाना कांड सं0-178/24 एवं मढ़ौरा थाना कॉड 449/18 में दर्ज चोरी की घटना से संबंधित है।