स्वच्छता मार्च एवं श्रमदान के साथ शपथ हस्ताक्षर कार्यक्रम का हुआ आयोजन!
सारण (बिहार) संवाददाता सत्येन्द्र कुमार शर्मा: स्वच्छता ही सेवा के अंतर्गत गुरुवार को स्वच्छता मार्च एवं श्रमदान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। स्वच्छता मार्च में राजेंद्र स्टेडियम से सारण समाहरणालय तक पैदल मार्च करते हुए लोगों से स्वच्छता के प्रति सजग रहने के लिए अपील किया गया ।
कार्यक्रम में सर्वप्रथम स्वच्छ भारत मिशन के लोगो गांधी जी के चस्मा का स्वच्छता कर्मियों द्वारा मानव श्रृंखला के माध्यम से निर्माण किया गया।
उप विकास आयुक्त, सदर एसडीओ , नगर आयुक्त एवं अन्य जिला स्तरीय पदाधिकारी के साथ राजेंद्र स्टेडियम से मेन रोड तक श्रमदान किया गया। उसके बाद सभी समूह के साथ स्वच्छता पैदल मार्च समाहरणालय तक किया गया। समाहरणालय में स्वच्छता शपथ, हस्ताक्षर अभियान भी चलाया गया।
इस मौके पर उपविकास आयुक्त, नगर आयुक्त, अनुमंडल पदाधिकारी सदर, डीआरडीए निदेशक, लोहिया स्वच्छ बिहार अभियान की जिला टीम, डीआरडीए के सभी कर्मी, विभिन विभागों के जिला स्तरीय पदाधिकारी, स्वच्छता कर्मी आदि मौजूद रहे।