युवा नेता अभिजीत सिंह हुए लोजपा में शामिल!
सारण (बिहार) संवाददाता मनोज सिंह: माँझी प्रखंड के माड़ीपुर कला निवासी व युवा नेता अभिजीत सिंह राठौर मंगलवार को अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ लोजपा (र) में शामिल हो गए। पार्टी के प्रदेशाध्यक्ष राजू तिवारी ने उन्हें विधिवत पार्टी की सदस्यता दिलाई तथा प्रदेश कार्यकारिणी में सदस्य मनोनीत किया।
उक्त मौके पर उन्होंने कहा कि प्रदेश में रोजगार, आमजनों के साथ साथ महिलाओं की सुरक्षा तथा प्रदेश के अलावा अपने क्षेत्र के विकास हेतु वे ईमानदारी पूर्वक प्रयास करेंगे। उन्होंने कहा कि पार्टी के प्रति आम लोगों में एक नई ऊर्जा का संचार करेंगे। पटना स्थित पार्टी कार्यालय में आयोजित मिलन समारोह में पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव सत्यानंद शर्मा, महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष शोभा कुमारी पासवान, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष वेद प्रकाश पाण्डेय, प्रदेश प्रवक्ता क्रमशः राजेश भट्ट, दिनेश पासवान तथा कुन्दन पासवान के अलावा पार्टी के सारण जिलाध्यक्ष दीपक सिंह, उपाध्यक्ष रौशन सिंह भवानी, कमलेश पाण्डेय, पूर्णेन्दु शेखर, कुमकुम सिंह, वीणा देवी, सरिता देवी तथा पायल देवी सहित सैकड़ों पार्टी कार्यकर्ता आदि मौजूद थे।