सीएम नीतीश कुमार ने गया में विष्णु पथ पाथवे का किया उद्घाटन!
समाहरणालय के सभाकक्ष में की समीक्षा बैठक
///जगत दर्शन न्यूज
गया (बिहार): बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार हवाई मार्ग से गया एयरपोर्ट पहुंचे, जहां से वे सड़क मार्ग से सीधे प्रसिद्ध विष्णुपद मंदिर पहुंचे। वहां उन्होंने मंदिर के गर्भगृह में पूजा अर्चना की। इस दौरान उन्होंने देवघाट का भी जायजा लिया। इसके बाद देवघर से लेकर बाईपास पुल तक बने नवनिर्मित विष्णु पथ पाथवे का उन्होंने उद्घाटन किया। इसके बाद वे समाहरणालय पहुंचे, जहां सभा कक्ष में उन्होंने समीक्षा बैठक की। इस दौरान जिले में चल रही योजनाओं के बारे में जानकारी ली। साथ ही आगामी 17 सितंबर से शुरू होने वाले विश्व प्रसिद्ध पितृपक्ष मेला की तैयारी का भी जायजा लिया। अधिकारियों द्वारा पितृपक्ष मेला को लेकर की गई तैयारी के बारे में बताया गया।
इस दौरान उन्होंने कई दिशा निर्देश अधिकारियों के दिए. उन्होंने स्पष्ट रूप से कहा कि पितृपक्ष मेला में सिर्फ देश ही नहीं विदेश से भी लोग आते हैं, ऐसे में तीर्थ यात्रियों को कहीं कोई परेशानी ना हो, इसका खास ख्याल रखा जाए। उन्होंने तीर्थ यात्रियों के आवासन, बिजली, पार्किंग, सुरक्षा, स्वास्थ्य सहित अन्य सुविधाओं के बारे में विस्तृत जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए।
इस मौके पर बिहार सरकार के जल संसाधन मंत्री विजय चौधरी, सहकारिता मंत्री डॉ. प्रेम कुमार, पर्यटन मंत्री नीतीश मिश्रा सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद थे।